विधायक सरयू ने रामाधीन बागान व मनीफीट का दौरा किया, समस्या समाधान का दिया आश्वासन…
Advertisements
जमशेदपुर :– समस्या समाधान के तहत विधायक सरयू राय जी ने आज रामाधीन बागान एरिया और मनीफीट एरिया का भ्रमण कर लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जाना और समाधान का भी आश्वासन दिया. रोड, नाली, बिजली, चापाकल की जो समस्याएं थी उसकी समाधान का आश्वासन दिया.
Advertisements
रामधीन बागान में 2A के रोड में पाया गया की घरों के बगल से एक नाला गया है. जो टाटा मोटर्स का पानी निकाल कर बस्तियों के बीच से निकलता है. सफाई नहीं होने से बरसात के कारण पूरा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. इसकी सफाई कराने के लिए टाटा मोटर्स अधिकारी को निर्देश दिया गया. कई चापानला के साथ स्ट्रीट लाइट खराब थी उसको भी मरम्मती का निर्देश जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के अधिकारियों को दिया.