कच्चे दूध में मिला कर लगाए ये चीज़ डार्क सर्कल की होगी छुट्टी…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- डार्क सर्कल्स (Dark circles ) की समस्या पुरुषों और महिलाओं दोनों को परेशान करती है। जब आंखों के नीचे काले घेरे आते हैं तो चेहरा बेहद भयानक लगता है। आपको बता दें, आप अकेले नहीं हैं जो डार्क सर्कल्स जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं। बड़ी से बड़ी एक्ट्रेसेस को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा है और उन्हें इन डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए मेकअप और कंसीलर का सहारा लेना पड़ा है। दरअसल, आंखों के आस-पास की स्किन बेहद संवेदनशील होती है। ऐसे में उन्हें कम करने के लिए हमे केमिकल युक्त प्रोडक्ट की बजाय नेचुरल चीज़ें का इस्तेमाल करना चाहिए। चलिए आज हम आपको बताते हैं डार्क सर्कल्स किन वजहों से होते हैं और इस समस्या को कंट्रोल करने के लिए आपको कौन सा नुस्खा आज़माना चाहिए?

Advertisements

इन वजहों से आंखों के नीचे हो सकते हैं काले घेरे: 

जब दोनों आंखों के नीचे की त्वचा सामान्य से ज़्यादा काली होती है तब डार्क सर्कल नज़र आते हैं

आंखों के नीचे काले घेरे पर तब ज़्यादा नज़र आते हैं जब आप थके हुए होते हैं।

बहुत ज़्यादा शराब पीने और स्ट्रेस लेने से भी आंखों के नीचे काले घेरे हो सकते हैं।

बहुत ज़्यादा टीवी या मोबाइल देखने से भी यह समस्या पैदा होती है।

डार्क सर्कल को कम करने के लिए यह उपाय आज़माए:

एक बाउल में 2 चम्मच दूध लें और उसमें 1 विटामिन ई ऑइल, 1 चम्मच कॉफी और 1 ग्रीन टी डालें। इन सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं। आपका पेस्ट तैयार है। इस पेस्ट को अपनी आंखों के नीचे लगाएं। 15 मिनट बाद अपना चेहरा साफ़ पानी से धोएं। इस आई मास्क को आप हफ्ते में तीन दिन लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में आपका डार्क सर्कल कम होगा।

See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

इन बातों का भी रखें ध्यान: 

रेमेडी के अलावा आप अपनी जीवनशैली ठीक करें। अच्छी डाइट फॉलो करें। डाइट में हरी सब्जियां शामिल करें। अपने आप को हाइड्रेटेड रखें। टेंशन बिलकुल भी न लें।रात में जल्दी सोएं। स्क्रीन टाइम कम करें। अपनी आंखों की केयर करें। एक्सरसाइज़ करें।

Thanks for your Feedback!

You may have missed