मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा दावा: टी एम सी के के कई विधायक संपर्क में

0
Advertisements
Advertisements

कोलकाता:- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र की बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। वहीं विधानसभा चुनाव के बाद से ही ममता बनर्जी एक के बाद एक राज्य में बीजेपी को झटके दे रही हैं। बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने टीएमसी ज्वाइन की है। इस बीच बंगाल की राजनीति को लेकर बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बड़ा दावा किया है। मिथुन चक्रवर्ती ने संकेत दिए कि बंगाल में भी महाराष्ट्र की तरह सत्ता परिवर्तन हो सकता है। बीजेपी नेता ने अपने बयान से अब पश्चिम बंगाल की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी। मिथुन ने कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि इस वक्त 38 टीएमसी विधायकों के साथ पार्टी के बहुत अच्छे संबंध हैं, जिनमें से 21 सीधे उनके संपर्क में हैं। कोलकाता में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि क्या आप ब्रेकिंग न्यूज सुनना चाहते हैं? जिसके बाद उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि इस समय 38 TMC विधायकों के हमारे साथ बहुत अच्छे संबंध हैं, जिनमें से 21 सीधे हमारे संपर्क में हैं। वहीं जब उनसे ज्यादा जानकारी मांगी गई तो उन्होंने अपनी फिल्मी अंदाज में कहा कि पहले म्यूजिक और फिर ट्रेलर रिलीज होता है। अभी म्यूजिक आया है, ट्रेलर का थोड़ा इंतजार कीजिए।

Advertisements
Advertisements

वहीं बंगाल में सत्ता परिवर्तन पर बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा,” मैं सो रहा था और सोकर उठा तो देखा महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की सरकार बन गई थी। ऐसा बंगाल में भी हो सकता है। मैं नहीं मानता है ऐसा बंगाल में नहीं हो सकता।”

See also  कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, राजनीति में बड़ा बदलाव

बंगाल पर कब्जे से पहले आपको रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा, BJP को ममता ने दी चुनौती

बीजेपी में पिछले साल शामिल होने वाले मिथुन चक्रवती ने कहा कि भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताना यह साजिश का हिस्सा है, असलियत में ऐसा कुछ नहीं है। देश के 18 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, बताइए कहां कुछ एंटी मुस्लिम दिखाई दे रहा है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed