रायगढ़ में सड़क हादसे में होटल केनेलाइट के निदेशक मिथिलेश झा की हुई मौत,साथियों की हालत गंभीर.

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- मंगलवार की सुबह व्यवसाई वर्ग के मिथलेश झा के परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा. जमशेदपुर शहर के साकची थाना और गोलचक्कर के बीच स्थित होटल केनेलाइट के निदेशक मिथिलेश झा की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बता दे की ये दुर्घटना छतीसगढ़ में हुई जहाँ होटल के अन्य दो निदेशक निर्मल दीप और विनोद सिंह के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेने रायगढ़ गये थे. वहां से होटल के तीनों निदेशक कार से जमशेदपुर लौट रहे थे. उसी दौरान मंगलवार की सुबह यह हादसा हो गया. निर्मल दीप और विनोद सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. और मौके पर ही मिथिलेश झा की मौत हो गयी. वहीं इसमें निर्मल दीप की हालत बेहद गंभीर बतायी जाती है.
घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिचितों में शोक की लहर दौर गयी है साथ ही खबर है की उनके परिवार के लोग रायगढ़ के लिए रावना हो चुके है.

Advertisements
See also  पश्चिमी सिंहभूम में सर्च अभियान में सुरक्षा बलों ने आईईडी बम किया विनष्ट, कई सामान भी बरामद...

You may have missed