मसौधा सीएचसी का राज्यमंत्री ने किया निरीक्षण

0
Advertisements

अयोध्या:- अयोध्या पहुंचे खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने मसौधा सीएचसी का किया निरीक्षण।मिली कई कमियां। कमियों को दूर करने के निर्देश। रिकॉर्ड रूम में व्यवस्थित नहीं मिले रजिस्टर। रजिस्टर को मेनटेन करने के निर्देश। प्रसूता से सुविधा शुल्क मांगने की शिकायत पर नाराज हुए मंत्री।सीएमओ से जताई नाराजगी।कहा मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे मामला।मंत्री ने कहा मसौधा में 7 डॉक्टर तैनात। सभी का शेडयूल तय।मसौधा सीएचसी में एक्सरे मशीन लगाने के लिए सीएचसी भेजे प्रस्ताव। प्रस्ताव पर किया जाएगा विचार।जिला अस्पताल में सीटी स्कैन का प्रस्ताव विचाराधीन।जल्द ही जिला अस्प्ताल में लगवाई जाएगी सीटी स्कैन मशीन। जिला अस्पताल में डॉक्टर की कमी पर बोले मंत्री। ट्रांसफर के चलते आ रही समस्या। सभी विभागों में हुए हैं ट्रांसफर। जल्द दूर होगी समस्या।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed