चाईबासा में मंत्री दीपक बिरूवा ने किया टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन…

0
Advertisements

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत आज झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर चाईबासा जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं सिविल सर्जन डॉ. साहिर पॉल मौजूद थे. इस दौरान ही मंत्री दीपक बिरुवा के द्वारा सदर अस्पताल-चाईबासा में सिविल सर्जन की देखरेख में तैयार किए गए एएनसी व आरआई चक्र का भी लोकार्पण किया. यह चक्र समयानुसार प्रसव पूर्व देखभाल व नियमित टीकाकरण चार्ट को प्रदर्शित करता है. उद्घाटन समारोह में मंत्री श्री बिरुवा ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा जिला अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. आज उद्घाटित दोनों केंद्रों का अधिकतम लाभ जिले की जनता को मिले, यह सुनिश्चित करना अति आवश्यक है. सदर अस्पताल चाईबासा में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर रहे. इसके लिए यह आवश्यक है कि क्षेत्र के सांसद, विधायक, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त नियमित तौर पर अस्पताल का भ्रमण करें तथा जो भी खामियां आती है. उसे दूर करने में अपना सार्थक योगदान दें.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed