समीक्षा बैठक में जिंदल एजेंसी पर भड़के मंत्री चंपाई सोरेन…
आदित्यपुर : झारखंड सरकार के जल संशाधन मंत्री चंपाई सोरेन ने आज आदित्यपुर सुवर्णरेखा परियोजना ईचा कॉम्पलेक्स परिसर में समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में उन्होंने जिंदल के अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि सभी कार्य समय पर पूरा होना चाहिए. कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
वे नगर निगम क्षेत्र में नगर विकास विभाग की ओर से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में आदित्यपुर में पेयजल और सीवरेज की समस्या का ही मुद्दा छाया हुआ था. समीक्षा बैठक के बाद सालडीह बस्ती, मांझीटोला, दिन्दली बस्ती के लोग चंपाई सोरेन से मिले और जलसंकट की जानकारी दी.
इसपर मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान वे करने वाले हैं. बैठक में सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुणायत, आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश, मंत्री के आप्त सचिव चंचल गोस्वामी, गुरु प्रसाद महतो आदि मौजूद थे.