मंत्री बन्ना गुप्ता मिले उपायुक्त से सरायकेला कांडा आदित्यपुर सड़क हादसा पर चर्चाएं की गई

0
Advertisements

सरायकेला: सरायकेला खरसवां जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति और मंत्री बन्ना गुप्ता उपायुक्त से मिलकर समाहरणालय कार्यालय में बैठक की मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस बैठक में जिला 20 सूत्री सदस्य के रूप में उपस्थिति हुआ. और जनहित के मुद्दे पर बातचीत की और सड़क हादसा से अवगत कराया. बन्ना गुप्ता ने बताया कि आदित्यपुर कांडा सरायकेला मुख्य सड़क पर आए दिन सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी और जिले मे जनवरी से अब तक 105 लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो चुकी है और दर्ज़नों घायल वही सड़क का सर्विस रोड अतिक्रमण है जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है आदित्यपुर कांडा सरायकेला सड़क पर CCTV कैमरा लगाया जाये ताकि ट्रैफ़िक सिस्टम पर निगरानी रहे और क्राइम पर भी.वही गांव देहांत से आने वाले दो पहिया वहन चालकों को बेवजह वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान न किया जाए. वही मंत्री बना गुप्ता ने उपायुक्त से जल्द से जल्द इन सारे समस्याओं का समाधान करे. उपायुक्त नें भरोसा दिलाया कि दुर्गा पूजा के पहले सभी समस्याओं का समाधान कर देने की बात कही CCTV केमरा लगाने पर भी गंभीरता दिखाई. सर्विस रोड खाली कराने की भी बात कही सुरेश धारी सदस्य जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति उपस्थित थे.

Advertisements
See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed