बेल्डीह बस्ती की रहनेवाली मिनी लोहार ने ससुराल वालों कराया एफ आई आर

0
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बेल्डीह बस्ती की रहनेवाली मिनी लोहार को उसकी बड़ी गोतनी ने सास, देवरानी व देवर के सहयोग से घर मे घुसकर बुरी तरह पीट दिया है. घायल मीनी लोहार ने आदित्यपुर थाना पहुंच कर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में मीनी ने बड़ी गोतनी सुकुर मणि लोहार, सास शांति देवी, देवर राहुल लोहार और देवरानी संगीता लोहार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मीनी लोहार ने बताया कि उसके द्वारा अवैध संबंध का विरोध करने पर उसकी जेठानी ने मार पीटकर उसे घायल कर दिया है. मीनी ने बताया कि उसका पति पुट्टी का काम करता है और उसके पति का जेठानी के साथ नाजायज संबंध है. शादी के बाद जब इस पर नकेल कसा तो जेठानी ने अपनी बहन जो उसकी गोतनी भी है के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित करने लगी । महिला ने बताया कि उसकी जेठानी शुक्रमणि हर दिन उसे ताने मारती है. साथ ही सास शांति देवी, भैंसुर रोहित लोहार, देवर राहुल लोहार और देवरानी संगीता लोहार सब जेठानी का ही सहयोग करते हैं. उसकी द्वारा किये जाने वाले ज्यादती पर चुप रहते हैं. मीनी ने बताया कि आज वह घर पर अकेली थी और बड़े बेटे को स्कूल जाने के लिए तैयार कर रही थी. इसी बीच जेठानी से उसकी तू-तू मैं-मैं होने लगी और अकेली पाकर जेठानी ने मारपीट कर घायल कर दिया. महिला ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed