समाजवादी एवं श्रमिक नेता दिनेश शर्मा की स्मृति में लगाये गये फलदार पौंधे, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश.

0
Advertisements

जमशेदपुर :  शहर के समाजवादी एवं श्रमिक नेता स्व.दिनेश शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके स्वजन-परिजन ने पौधा रोपण कर इन्हें याद किया। आज प्रातःकाल कांदरबेरा स्कूल प्रांगन में स्थानीय नेता कपूर बागी, अमर सेंगल शिक्षकगण एवं छात्र वृंद की उपस्थिति में आम, शाल, कटहल और अन्य फलदार पौंधे रोपे गये। तनन्तर संध्या साढ़े चार बजे उनके निवास पर पुष्पांजलि कार्यक्रम सह विचारगोष्टी का आयोजन हुआ।

Advertisements

 

समाज सेवी जवाहर लाल शर्मा ने स्व.शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर अस्थाना जी, रामनारायण प्रसाद एवं डा.राम कवीन्द्र सिंह के अतिरिक्त उर्वशी शर्मा, अविनाश, एकाग्र, यशी, अंकुर एवं निशांत आदि वक्ताओं ने शर्मा जी की यादों को साझा कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा के अंत में युवा गायक रमण ने शर्माजी के प्रिय जनगीत प्रस्तुत कर उनको याद किया।

See also  सैफ अली खान पर आधी रात को हमला, अस्पताल में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

Thanks for your Feedback!

You may have missed