मानसिक रूप से विछिप्त भाई ने बहन की उंगली काटा, घर से फरार

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर चार निवासी विजय कुमार सिंह ने दांत से अपनी बहन मीरा देवी की उंगली काट दी. घटना के बाद वह घर से भाग गया. इधर आनन फानन में परिजनों ने मीरा को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. मीरा के दाएं हाथ की बीच की उंगली अलग हो गई है.
Advertisements

Advertisements

मानसिक रूप से विछिप्त है भाई
मीरा ने बताया कि उसका घर जवाहरनगर रोड नंबर 15 स्थित महावीर कॉलोनी में है जबकि भाई जेएकएस कॉलोनी में रहता है. आज भाई अचानक घर आ गया और झगड़ा करने लगा. इसी बीच उसने दांत से उंगली को पकड़कर काट दी. मीरा ने बताया कि उसका भाई मानसिक रूप से विछिप्त है. फिलहाल भाई घर से भागा हुआ है.
