वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में अभिनंदन समारोह सह सम्मान समारोह में शिरकत करते सांसद,शिक्षा के बिना आदमी विवेकहीन होता है : महाबली

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– स्थानीय शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारुपुर के परिसर में रविवार को अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम में काराकाट लोकसभा सांसद महाबली सिंह ने भाग लिया । साथ ही इस कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया । मौके पर महाविद्यालय में जैसे ही सांसद अपने काफिले के साथ पहुंचे वैसे ही महाविद्यालय प्रशासन ने अपने क्षेत्र के सांसद को गर्मजोशी साथ फूलमाला से स्वागत किया । उसके उपरांत अभिनंदन समारोह कार्यक्रम की शुरूआत की गई । सर्वप्रथम कार्यक्रम के दौरान सांसद महाबली सिंह को व्यापार मंडल अध्यक्ष जवाहर सिंह उर्फ सिद्धनाथ सिंह साथ वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य व भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह शिक्षक प्रतिनिधि डॉ मनीष रंजन के द्वारा पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । उसके उपरांत महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा मौके पर उपस्थित स्थानीय पत्रकार एवं जनप्रतिनिधियों को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । उसके उपरांत सांसद ने कार्यक्रम के दौरान संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार तो बेहतर कार्य कर ही रही थी 2009 में जब क्षेत्र के लोगो का आशीर्वाद मिला तो हम भी अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रहे है । काराकाट लोक सभा क्षेत्र में लगभग सभी स्कूलों में अपने फंड से कंप्यूटर उपलब्ध कराया है । उक्त बातें कराकाट के सांसद महाबली सिंह ने रविवार को बिक्रमगंज वीर कुंवर सिंह कॉलेज में अपने अभिनन्दन समारोह के दौरान कहा । उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना आदमी विवेकहीन होता है , इस लिए शिक्षा अमीर हो या गरीब किसी धर्म मजहब के रहने वाले हो उन्हें शिक्षित होना अनिवार्य है । क्षेत्र की जनता के बातों को ईमानदारी से सुनते है मेरे अंदर के जो भी दायरा है और उसके अंतर्गत जो कार्य आते है वह हम करते है । मेरे से जो होने वाले होता है वह हर संभव कोशिश करते है । केंद्र सरकार से जो भी समस्याओं का हल होने वाला था उस बात को मैने केंद्र सरकार के समक्ष रखा है । क्षेत्र घूमने के दौरान जो भी समस्या आता है उसे सदन में ईमानदारी से रखते है । क्षेत्र की जनता ने जिस कार्य के लिए सांसद बनाया है उस पर खरा उतरने का लगातार प्रयास किया है । डिहरी के रेलवे बैगन का मामला हो चाहे औरंगाबाद में बाईपास का मामला हो । महीने में 20 दिनों तक क्षेत्र में लोगों के बीच समय गुजारते है । आजादी के 75 वें साल मना रहे है । कांग्रेस ने देश की लुटिया डुबो दिया । लेकिन 12 साल के नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किया है उसे दुनिया जानती है । इसी तरह बिहार में नीतीश कुमार ने हर क्षेत्रों में विकास का अमलीजामा पहना दिया । जब कि 15 साल के लालू राज में चरवाहा विद्यालय खोल बच्चों को अशिक्षित करने वाले आज विरोध कर रहे है । अभिनन्दन समारोह की अध्यक्षता वीरकुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य डॉ मनीष रंजन ने किया । जब कि मंच संचालन वीर कुंवर सिंह कॉलेज के पूर्व प्रचार्य वीर बहादुर सिंह ने किया । मौके पर राजेश्वर सिंह, जवाहर सिंह उर्फ सिद्धनाथ सिंह, प्राचार्य डॉ अमरेंद्र मिश्रा नागेंद्र झा महिला कॉलेज , प्राचार्य संतोष कुमार सिंह अंजबीत सिंह कॉलेज , मदन वैश्य , वीरेंद्र तिवारी , प्रोफेसर सुरेश तिवारी , राजेश्वर सिंह , अजित सिंह , सांसद प्रतिनिधि सूर्यवंश कुशवाहा , भाई जितेंद्र, लाल बिहारी सिंह,राम प्रवेश सिंह,नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बिकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह, मुन्ना सिंह , दिनेश सिंह,समरेश तिवारी , मुन्ना पांडेय , प्राचार्य डॉ प्रकाश चतुर्वेदी जे पी के कॉलेज सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed