मौसमी दास के नेतृत्व में लगा जोजोबेरा के सामुदायिक भवन में मेगा निशुल्क नेत्र एवं दंत जाँच शिविर

Advertisements

जमशेदपुर /परसुडीह:-  साबूज बांग्ला सोसाइटी के अध्यक्ष मौसमी दास ने जोजोबेरा सामुदायिक भवन में मेगा चिकित्सा शिविर निशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें कुल  70 मरीजों की जांच की गई ! डेंटल सर्जन डॉ सुजीत कुमार सिंह ने दांतों के मरीजों का इलाज किया ! आंखों की जांच में संजीव नेत्रालय का योगदान रहा,  ज्ञात हो कि कुल 5 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए ! पैथोलॉजी (रक्त जांच) एवं ब्लड प्रेशर की जांच में डाक्टर प्रशांत महतो का योगदान रहा ! शिविर में बतौर मुख्य अतिथि दिलीप कुमार तथा तनूजा देवी ने कैंप का विधिवत शुभारंभ किया . शिविर को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष मौसमी दास , जोगेंद्र दत्त, शांतनु करण,पूर्णिमा चक्रवर्ती , साकेत मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल से प्रशांत महतो इत्यादि का सहयोग मुख्य रूप से रहा.

Advertisements
See also  महाकुंभ 2025: रथ पर बैठने को लेकर मॉडल हर्षा रिछारिया विवादों में, संतों ने जताई आपत्ति

You may have missed