एसआईपी एबक्स बर्मामाइंस द्वारा मेगा कॉलरिंग कांटेस्ट सह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Advertisements

जमशेदपुर:- एसआईपी  बर्मामाइंस द्वारा मेगा कॉलरिंग कांटेस्ट सह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन बर्मामाइंस स्थित उत्सव भवन में किया गया । मेगा कॉलरिंग कॉन्टेस्ट में लगभग 70 बच्चे ने भाग लिया जिसमे केजी से कक्षा सप्तम तक के बच्चों ने भाग लिया। कक्षवार कुल सात अलग-अलग ग्रुप के कुल इक्कीस बच्चों को प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। शेष बच्चों को भी संतावना पुरुस्कार भी दिया गया।  मौके पर उपस्थित एसआईपी एबक्स झारखंड के स्टेट हेड इकबाल सिंह होरा ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए एसआईपी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। तत्पश्चात स्टेट हेड इकबाल सिंह होरा एवं क्षेत्रीय हेड श्रीमती सुरेंद्र सैनी ने सभी सफल बच्चों को प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । साथ ही  एसआईपी बर्मामाइंस की निदेशक काजल सिंह ने इस विषय की जानकारी दी । इस कार्यक्रम में सुजीत वर्मा, अनामिका सिंह,अंकिता, रामवती ,अखिल सिंह,सौरभ आदि मौजूद थे।

Advertisements

 

 

See also  राजनगर धोलाडीह में विधवा की हत्या, सुबह मिली घटना की जानकारी

You may have missed