बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति के साथ बैठक, पदाधिकारियों ने की आपसी भाईचारे एवं सौदार्द्रपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील

0
Advertisements

जमशेदपुर : बकरीद पर्व 2023 के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक उप विकास आयुक्त  मनीष कुमार, सिटी एसपी श्री के विजय शंकर, ग्रामीण एसपी  मुकेश लुणायत, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा की उपस्थिति में आयोजित हुई। मौके पर एसओ जेएनएसी  संजय कुमार, एसडीएम घाटशिला  सत्यवीर रजक, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम सुरेश यादव समेत सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित शांति समिति सदस्यों से पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर उनसे सुझाव लिया गया साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना गया । बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाये गए हैं, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी । सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी एवं थाना प्रभारियों को 24×7 अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया वही थानों में आयोजित शांति समिति की बैठक के फीडबैक पर भी चर्चा की गई । शांति समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया कि थानावार शांति समिति की बैठक में उठाये गए मुद्दों पर अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी, साथ ही साफ-सफाई एवं अन्य बिंदुओं पर भी अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा।

Advertisements
Advertisements

बैठक के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने एवं किसी भी व्यक्ति के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा आपत्तिजनक पोस्ट करने/शेयर करने वालों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।

See also  आईजी ने की जमशेदपुर पुलिस टीम के साथ बैठक...

बकरीद पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश में विधि व्यवस्था के संधारण हेतु 13 सुपर जोनल दण्डाधिकारी, 10 सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी, 33 जोनल दण्डाधिकारी तथा 36 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है । प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed