अंचलाधिकारी मनोहरपुर की अध्यक्षता में पीडीएस डीलर के साथ बैठक आयोजित

Advertisements

चाईबासा:- अंचलाधिकारी मनोहरपुर की अध्यक्षता में मनोहरपुर प्रखंड के सभी पीडीएस डीलर के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अंचलाधिकारी के द्वारा जो भी पीडीएस डीलर का मार्च महीने का राशन वितरण शतप्रतिशत नहीं हैं, उन्हें राशन नहीं वितरण किए जाने का कारण पूछा गया और उन्हें जानकारी दिया गया कि 06 महीनों के बाद उनके राशन का आवंटन में शत प्रतिशत वितरण नहीं किए जाने के कारण कटौती की जाएगी। सभी पीडीएस डीलर को आधार सीडिंग के बारे में जानकारी दिया गया कि अब से राशन उठाने के लिए परिवार के सभी सदस्य का आधार सीडिंग होना अनिवार्य है, तभी लाभुक राशन प्राप्त कर सकते हैं। सभी डीलर्स को निर्देशित किया गया कि माह अप्रैल का राशन प्राप्त होने पर ससमय राशन वितरण करगें ओर अपवाद पंजी में दर्ज करते हुए अपने E-POS मशीन के माध्यम से अपवाद इन्ट्री करगे।

Advertisements
Advertisements

 

See also  सुंदरनगर भाजपा मंडल का धरना 6 जुलाई को, सड़क पर जल-जमाव पर आक्रोश...

You may have missed