Meenakshi Seshadri : एक्ट्रेस मीनाक्षी शेशाद्रि ने 80 के दशक में बड़ेपर्दे पर खूब किया था राज, उनके स्टारडम के आगे दिग्गज एक्ट्रेस भी रह गई थी पीछे, सालों बाद ऐसी दिखती हैं मीनाक्षी

0
Advertisements

Meenakshi Seshadri : एक्ट्रेस मीनाक्षी शेशाद्रि ने 80 के दशक में बड़े पर्दे पर खूब राज किया था. एक्ट्रेस ना सिर्फ उम्दा एक्टिंग के लिए फेमस थीं बल्कि अपनी कातिल अदाओं और डांस से भी लोगों को दीवाना बनाए रखती थी.मीनाषी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से की थी. फिर एक्ट्रेस जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरो’ में नजर आई. इस फिल्म में उनके करियर को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था.कहा जाता है उस दौर में मीनाषी ने ऐसा फेम हासिल कर लिया था कि उनके स्टारडम के आगे दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी भी पीछे रह गई थी, शादी के बाद मीनाषी शेशाद्रि ने ना सिर्फ एक्टिंग छोड़ी बल्कि देश भी छोड़ दिया. इन दिनों एक्ट्रेस अमेरिका में रह रही हैं.अमेरिका में मीनाषी डांस क्लास चला रही हैं. जिसकी झलक वो फैंस के साथ अक्सर शेयर करती रहती हैं.लेकिन फिर एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर अमेरिका बेस्ड इन्वेस्टमेंट बनकर हरीश मैसूर से शादी कर ली और एक्टिंग को अलविदा कह दिया.

Advertisements
See also  भाजपा नेता आशीष मिश्रा ने थाना प्रभारी से की शिष्टाचार मुलाकात, नए साल की दी शुभकामनाएं

Thanks for your Feedback!

You may have missed