मैट्रिक अनुमंडल टॉपर छात्र को किया गया सम्मानित,टॉपर के सम्मान – समारोह में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के मैट्रिक टॉपर सूरज कुमार को शहर के अंबेडकर कोचिंग संस्थान द्वारा किया गया सम्मानित । मैट्रिक टॉपर मलियाबाग के कवई गांव निवासी लाल बाबु सिंह का पुत्र है । जिसने पूरे अनुमंडल क्षेत्र में 464 अंक के साथ 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए अपने गांव सहित अनुमंडल क्षेत्र का नाम रौशन किया । इसके अवसर पर कोचिंग संस्थान में एक सम्मान- समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिस कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के लगभग 70 छात्र – छात्राओं को कोचिंग संचालक अखिलेश प्रताप सिंह सहित अन्य शिक्षकों द्वारा बच्चों को बुके , किताब ,कलम व मेडल सहित सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मैट्रिक में अवल आए सभी छात्र – छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित थे । सम्मान- समारोह सभा को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक ने बताया कि यदि कोई भी विद्यार्थी अपने पठन – पाठन जीवन मे लक्ष्य को निर्धारित कर ले तो वह हर हाल में सफल होता है । जिसके लिए हर विद्यार्थी में दृढ़ संकल्प कर्म करने की अभिलाषा होनी जरूरी होती है । इसमें सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दी है । इस मौके पर शिक्षक रामजी सिंह , पप्पू मिश्रा , डीके पांडेय , अमरेंद्र सिंह , संतोष कुमार , प्रशांत श्रीवास्तव , पांडेय जी सहित शिप्रा कुमारी , राजा कुमार , शिवम सिंह , श्रेया कुमारी ,सहाना खातून , मधु कुमारी सहित अन्य छात्र – छात्रा उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed