मानगो पुलिस ने छिनतई के आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : चाईबासा के रहनेवाले आबिद खान से एक अक्टूबर को मारपीट करने और सोने की चेन और रुपये की छिनतई करने के मामले में मानगो पुलिस ने आरोपी नयाब मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया है. उसने मानगो थाना क्षेत्र के आजादनगर रोड नंबर 8 में चाईबासा निवासी आबिद खान के साथ मारपीट कर सोने की चेन और रुपये की छिनतई की थी. आरोपी. मुस्तफा उलीडीह थाना क्षेत्र के चुनाशाह कॉलोनी का रहनेवाला है. गिरफ्तार नयाब मुस्तफा के पास से मानगो पुलिस ने नकद 500 रुपये बरामद किया है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर अभी पूछताछ कर रही है.
Advertisements

