जमशेदपुर में बड़ा हादसा, विसर्जन के दौरान ट्रक का ब्रेक हुआ फेल, एक की मौत…कई घायल, विधायक सरयू राय ने मौके पर पहुंच स्थिति का लिया जायजा, प्रशासन भी हुई चौकन्ना…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बेली बोधनवाला घाट पर मंगलवार की शाम विसर्जन के दौरान अचानक से उस वक्त भगदड़ मच गई जब एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. भगदड़ के बीच घायलों को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कीताडीह निवासी वीरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है. वहीं भगदड़ के दौरान भी कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार विजयादशमी पर शहर के सभी प्रमुख घाटों में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित की जा रही है. इसी दौरान बेली बोधनवाल घाट में विसर्जन के लिए मां की प्रतिमा लेकर जा रहे एक ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रक आगे चल रहे लोगों पर धक्का मारते हुए नदी में जा घुसा. वहां मौजूद पुलिस और प्रशासन के लोगों ने तुरंत ही घायलों को उठाकर अस्पताल भिजवाया. वहीं, ट्रक को क्रेन के माध्यम से नदी से बाहर निकल गया. फिलहाल सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Advertisements

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय तत्काल स्थिति का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही प्रशासन की ओर से उच्च अधिकारियों ने तुरंत से मोर्चा संभाला. बताया जाता है कि एंबुलेंस या किसी प्रकार की कोई व्यस्था न होने के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया. मामले की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी ट्वीट कर सभी से शांति की अपील की है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed