माझी परगना महाल धाड़ दिशोम का 12 मार्च को अतिक्रमण हटाओ मरांगबुरू बचाओ अभियान, राज्य के सभी डीसी कार्यालय पर गाजे-बाजे के साथ होगा प्रदर्शन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर । झारखंड के सभी जिले में माझी परगना महाल धाड़ दिशोम की ओर से अगले 12 मार्च को डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. इसको लेकर लोग गाजे-बाजे के साथ पहुंचेंगे और अपनी मांगों को रखने का काम करेंगे. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के डीसी कार्यालय पर 7 मार्च को धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इस बीच अतिक्रमण हटाओ और मरांगबुरू बचाओ अभियान चलाया जाएगा.

Advertisements

माझी परगना महाल धाड़ दिशोम के देश परगना दुर्गाचरण मुर्मू और तोरोप परगना दशमत हांसदा ने ने कहा कि मरांगबुरू सदियों से आदिवासी समुदाय का है. अब इसको दूसरे समुदाय की ओर से अतिक्रमण करने का काम किया जा रहा है. इसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आदिवासी समुदाय का मरांगबुरू से ही वजूद और इतिहास है. आज इसे समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में 12 मार्च को गिरिडीह स्थित मरांगबुरू पारसनाथ पहाड़ मधुबन फुटबॉल मैदान में विशाल जनाक्रोश महारैली का आयोजन किया गया.

See also  कल तक विरोध, आज रेड कार्पेट! सोरेन-अडाणी की 'गुप्त' मुलाकात पर भाजपा के तीखे सवाल बोले– ये रिश्ता क्या कहलाता है...

Thanks for your Feedback!

You may have missed