माझी परगना महाल धाड़ दिशोम का 12 मार्च को अतिक्रमण हटाओ मरांगबुरू बचाओ अभियान, राज्य के सभी डीसी कार्यालय पर गाजे-बाजे के साथ होगा प्रदर्शन



जमशेदपुर । झारखंड के सभी जिले में माझी परगना महाल धाड़ दिशोम की ओर से अगले 12 मार्च को डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. इसको लेकर लोग गाजे-बाजे के साथ पहुंचेंगे और अपनी मांगों को रखने का काम करेंगे. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के डीसी कार्यालय पर 7 मार्च को धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इस बीच अतिक्रमण हटाओ और मरांगबुरू बचाओ अभियान चलाया जाएगा.

माझी परगना महाल धाड़ दिशोम के देश परगना दुर्गाचरण मुर्मू और तोरोप परगना दशमत हांसदा ने ने कहा कि मरांगबुरू सदियों से आदिवासी समुदाय का है. अब इसको दूसरे समुदाय की ओर से अतिक्रमण करने का काम किया जा रहा है. इसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आदिवासी समुदाय का मरांगबुरू से ही वजूद और इतिहास है. आज इसे समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में 12 मार्च को गिरिडीह स्थित मरांगबुरू पारसनाथ पहाड़ मधुबन फुटबॉल मैदान में विशाल जनाक्रोश महारैली का आयोजन किया गया.
