Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ): आइजी ऑपरेशन अखिलेश कुमार झा ने कहा कि रामनवमी पर विधि-व्यवस्था बनाये रखना ही पुलिस का काम है. यह बातें आइजी ने पुलिस ऑफिस सभागार में आयोजित बैठक में कही. पुलिस इसके लिये आम लोगों से भी सहयोग ले सकती है. किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिये रामनवमी कमेटी के लोगों को भी जवाबदेही देनी होगी. अगर उनके तरफ से किसी तरह की घटना घटती है तो पुलिस कैसे उसका समाधान करेगी. आपस में ही निर्णय करना होगा. रामनवमी पर अमन-चैन कायम रह इसके, इसके लिये सभी का सहयोग अपेक्षित है. बैठक में सभी डीएसपी के अलावा वरीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.

Advertisements

एसएसपी समेत वरीय पुलिस अधिकारी हुए शामिल
जमशेदपुर के पुलिस ऑफिस स्थित सभागार में आइजी अखिलेश झा की ओर से आयोजित बैठक में एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन, एसटीएफ एसपी प्रशांत आनंद, जमशेदपुर रेल जिला के एसपी ऋषभ कुमार झा, सिटी एसपी, के विजय शंकर, जिले के ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार, प्रशिक्षु आइपीएस प्रवीण पुष्कर के आदि मौजूद थे.

See also  आदित्यपुर : शिव हनुमान मंदिर आशियाना के वार्षिकोत्सव पर 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ, गम्हरिया के बीडीओ हुए शामिल, किया पूजा अर्चना

You may have missed