झारखंड महिला एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के महाकुंभ की हुई शुरुआत…

0
Advertisements
Advertisements

रांची :-झारखंड महिला एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी हॉकी के महाकुंभ की शुरुआत शुक्रवार को मारंग गोमके जयपाल सिंह स्टेडियम, मोरहाबादी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हो गई है। इस विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में कई रोमांचक मैच खेले जायेंगे।
मुकाबले की शुरुआत आज 27 अक्तूबर से हो गईं है। पहले दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का आखिरी मुकाबला होगा भारत और थाईलैंड के बीच यह मुकाबला बेहद कांटे का हो सकता है क्योंकि अभी तक दोनों टीमों के बीच महा मुकाबला का रिकॉर्ड बेहद रोमांचक रहा है। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से दर्शकों के लिए कई गाइडलाइन जारी किए गए है। जिसमें मुख्य रूप से सुरक्षा के दृष्टिकोण से दर्शक किसी प्रकार का हथियार लाठी-डंडा, चाकू या पिस्टल लेकर स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। स्टेडियम के अंदर किसी भी तरह के पटाखे माचिस या लाइटर आदि ले जाना प्रतिबंधित है। पान, बीडी, सिगरेट तंबाकू या किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ लेकर दर्शक स्टेडिमय के अंदर नहीं जायेंगे। किसी प्रकार का वाद्ययंत्र, पानी का बोतल, थर्मस, केन आदि भी स्टेडियम के अंदर ले जाना प्रतिबंधित है। दर्शक अपना व्यवहार संयमित रखेंगे और खेल में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे। दर्शक दीर्घा भर जाने के पर स्टेडियम में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। इसके बाद दर्शक मोरहाबादी मैदान में लगे बड़े स्क्रीन में मैच का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed