बहन की शादी में न शामिल होने पर लव ने थोड़ी चुप्पी, फैंस ने दिया बढ़ावा…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों चर्चा है तो सानाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की। दोनों ने शानदार अंदाज में शादी की। सादगी से शादी करने के बाद दोनों ने ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए। शादी में कोई नहीं नजर आया तो वो थे सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा। उनकी गैरमौजूदगी को हर किसी ने नोटिस किया और इसके बाद इस पर लंबी चर्चा भी हुई कि आखिर क्या वजह रही होगी कि सोनाक्षी सिन्हा की शादी में उनके सगे भाई नहीं आए। इस पर लंबे वक्त से सिन्हा परिवार ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब खुद लव सिन्हा ने चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए ट्रोल करने वाले लोगों को को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Advertisements

लव सिन्हा का पोस्ट

लव सिन्हा ने अपने थ्रेड अकाउंट और इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया, जिस उन्होंने साफ कहा कि उनका परिवार उनके लिए सबसे पहले आता है। उन्होंने लिखा, ‘मैंने क्यों नहीं भाग लेने का फैसला किया। मेरे खिलाफ झूठे आधार पर ऑनलाइन अभियान चलाने से यह तथ्य नहीं बदलेगा कि मेरे लिए मेरा परिवार हमेशा पहले आता है।’ लव सिन्हा ने इशारों ही इशारों में साफ कर दिया है कि उनके और उनकी बहन के बीच कोई लड़ाई नहीं है। साथ ही उन्होंने अपने इस पोस्ट से जाहिर किया कि वो शादी में नहीं थे, ये कहकर उनके खिलाफ एक झूठा अभियान चलाया जा रहा है।

लोगों का रिएक्शन

लव सिन्हा के इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन भी दिए हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘अरे भाई मीडिया का यही काम है आप मजे करो।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘लव लोगों की बातों पर ध्यान न दो।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘सारी बातें एक तरफ, लेकिन परिवार के लिए आपका प्यार एक तरफ है।’

एक हफ्ते पहले हुई शादी

बता दें, 23 जून को परिवार वालों की मौजूदगी में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने रजिस्टर्ड मैरिज की और फिर कुछ रीति रिवाज भी निभाए थे। दोनों ही सितारों के परिवार वाले और करीब दोस्त उनके साथ हर मौके पर खास मौके पर मौजूद रहे। शादी के इस सेलिब्रेशन में सभी ने जमकर मौज-मस्ती भी की, जिसकी झलकियां भी सामने आई हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed