लोकसभा चुनाव : यूपी में पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान आज, 14845 पोलिंग बूथ पर वोटिंग, 80 उम्मीदवार मैदान मे…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :-लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर भी चुनाव होगा। इसके लिए 14845 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर खड़े 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग ने 14845 मतदान स्थलों में से 3571 पोलिंग बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा है। आपात स्थिति के लिए हेलीकाप्टरों और एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल पर पहुंच चुकी हैं।
गुरुवार को प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा ने रिणवा ने यहां प्रदेश में पहले चरण में मतदान की तैयारियों की जानकारी दी। शुक्रवार को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अजा), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। शाम छह बजे लाइन में लगे सभी मतदाताओं को वोट डालने दिया जाएगा।

Advertisements

पहले चरण में सबसे ज्यादा मतदाता मुरादाबाद और सबसे कम नगीना लोकसभा क्षेत्र में हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशी कैराना में 14 और सबसे कम नगीना और रामपुर में 6-6 हैं। कुल 80 प्रत्याशियों में से 7 महिला प्रत्याशी हैं। वहीं कुल मतदाताओं में 7.65 करोड़ से ज्यादा पुरुष और लगभग 6.74 करोड़ महिला मतदाता हैं। 749 थर्ड जेंडर भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
7500 से ज्यादा पोलिंग बूथों की लाइव वेबकास्टिंग
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे। हेलीकाप्टर की लोकेशन 18-19 अप्रैल को मुरादाबाद और एयर एंबुलेंस की लोकेशन 19 अप्रैल को बरेली में रहेगी। 50 फीसदी मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से की जाएगी। इसके अलावा 1510 पोलिंग बूथों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

मतदान अवधि के दौरान बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर मौजूद रहेंगे। वे मतदाताओं की मदद करेंगे। मतदान प्रतिशत की जानकारी प्रत्येक दो घंटे में मीडिया को अपडेट की जाएगी। ईवीएम खराब है तो आधे घंटे से ज्यादा समय दोबारा मतदान शुरू करने में नहीं लगेगा।
मतदान की अचूक निगरानी
L
8 सामान्य प्रेक्षक
5 पुलिस प्रेक्षक
10 व्यय प्रेक्षक
1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट
150 जोनल मजिस्ट्रेट
103 स्टैटिक मजिस्ट्रेट
1861 माइक्रो आब्जर्वर
65380 मतदान कर्मचारी

इतनी होंगी ईवीएम और कर्मचारी
18662 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट
18734 बैलेट यूनिट
19603 वीवी पैट
111 आदर्श पोलिंग बूथ
45 महिला प्रबंधित पोलिंग बूथ
36 युवा कर्मी पोलिंग बूथ
32 दिव्यागों द्वारा प्रबंधित पोलिंग बूथ

शिकायतों का निस्तारण
पहले चरण के चुनाव में कुल शिकायतें – 448
इसमें से सही पाई गईं – 264
गलत पाई गईं – 184
शिकायतों के निस्तारण का औसत समय – 41 मिनट
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय -100 मिनट
लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन पर 2100 से ज्यादा एफआईआर
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 1,04,84,435 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 63,50,390 तथा निजी स्थानों से 41,34,045 प्रचार-प्रसार सामग्री उतारी गईं। अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1262 मामलों में और लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2191 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 5,47,431, पोस्टर के 18,90,212 बैनर के 10,09,664 एवं अन्य 6,86,738 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 70 एफआईआर दर्ज, 06 एनसीआर सहित कुल 76 मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जांच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1853 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। 16 मार्च से 17 अप्रैल तक अपराधिक व्यक्तियों के 487 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए। 4280 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराए गए। शांति भंग की आशंका में 24,15,559 लोगों को पाबंद करने के नोटिस भेजे गए हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed