आर एस एस द्वारा कबड्डी के नाम पर शाखा चलाए जाने का स्थानीय लोगों ने जमकर किया विरोध

0
Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर नेचर पार्क में आर एस एस द्वारा कबड्डी के नाम पर शाखा चलाए जाने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया।  जिसके बाद माहौल तनाव होता देख नेचर पार्क पुलिस छावनी में तब्दील हो गया जहां दोनों तरफ के लोगों को पुलिस ने पार्क से बाहर कर दिया है। यह नेचर पार्क वन विभाग के द्वारा स्थानीय लोगों के लिए बनाया गया है, जहां लोग सुबह मॉर्निंग वॉक करते हैं। ऐसे में आर एस एस के द्वारा पिछले हफ्ते कबड्डी के नाम पर शाखा चलाकर धार्मिक नारे लगाए गए थे, इसी कड़ी में आज फिर आर एस एस के लोग नेचर पार्क पहुंचे और शाखा चलाने का प्रयास कर रहे थे।

Advertisements

जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया जहां स्थिति बिगड़ती देख आजाद नगर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और दोनों तरफ के लोगों को पाक से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आए स्थानीय जमशेद आलम ने कहा कि यहाँ सभी धर्म के लोग मॉर्निंग वॉक करते हैं जहां इस क्षेत्र के लिए यह एकलौता पार्क है। वही आर एस एस के द्वारा इस पार्क को भी साजिश के तहत धार्मिक अखाड़ा बनाने की कोशिश की जा रही है जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं।

वही माहौल को शांत कराने पहुंचे आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद ने कहा कि डीएफओ मैडम के आदेश अनुसार इस पार्क में लोग केवल मॉर्निंग वाक कर सकते हैं, खेलने या धार्मिक कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति इस पार्क पर नहीं है। जहां दोनों तरफ के लोगों को समझा कर हटा दिया गया है स्थिति अभी सामान्य है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed