मदर टेरेसा ट्रस्ट के मामले को रफा दफा करने में जुटे भाजपा समेत अन्य पार्टी के स्थानीय नेता , संचालक के फरारी की भी है खबर – सूत्र

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- टेल्को में संचालित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट पर धीरे धीरे आरोपों का सिलसिला बढ़ने लगा है। ज्ञात हो कि बीते दिन ट्रस्ट की नाबालिग लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद बच्चों द्वारा काम करवाने का आरोप भी सामने आया जिसकी जाँच कमिटी द्वारा की भी गई और फिर सूत्रों के मुताबिक संचालक हरपाल सिंह ,पुष्पा रानी तिर्की और केयरटेकर गीता के फरारी की बात भी सामने आने लगी। अब खबर ये भी आ रही है कि अब इस मामले को रफा दफा करने में भाजपा समेत अन्य पार्टी के स्थानीय नेता भी जोड़ तोड़ से जुट गए है। और लोग इस कोशिश में जुटे है कि गिरफ्तारी होने के पहले ही मामले को सलटा दिया जाए। हालांकि ये देखना रोचक होगा कि स्थानीय नेताओं की दाल गलती है या नही। वैसे पूर्व में भी ट्रस्ट विभिन्न तरह के विवाद में घिर चुका है। लेकिन इस बार मामला कंट्रोल से बाहर लग रहा है। जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि अगर स्थानीय नेताओं की पैरवी नही सुनी जाएगी तो कार्रवाई हो के ही रहेगी।

Advertisements
Advertisements
See also  विश्व दूरसंचार दिवस 2025: डिजिटल नवाचार से सतत विकास की ओर, इस बार की थीम पर फोकस

You may have missed