ट्रेन से बिहार जा रही शराब को चांडिल स्टेशन पर किया गया बरामद


चांडिल । यात्री ट्रेन से शराब को बिहार लेकर जाया जा रहा था, लेकिन इसका भंडाफोड़ खुद रेल यात्रियों ने ही कर दिया. रेल यात्रियों को शराब की बू आने पर इसकी जानकारी चांडिल स्टेशन पर दी गई थी. इसके बाद आरपीएफ पहुंची और शराब को बरामद कर लिया. इसके बाद रेल पुलिस को सौंप दिया. इस बीच कुल 188 की संख्या में शराब की पाउच बरामद किया गया है. शराब के बारे में बताया जा रहा है कि बिहार लेकर जाने की योजना था.
शराब को पुलिस की ओर से टाटा-छपरा कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन से चांडिल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से बरामद किया गया है. शराब को जेनरल कोच से लेकर जाने का काम किया जा रहा था. शराब को ठीक दरवाजे के पास ही रखा गया था. जब शराब की कार्टून को जब्त किया गया तब इसका कोई भी दावेदार नहीं आया. इसके बाद ही रेल यात्रियों को इसकी आशंका हुई थी.


