हर साल की तरह इस साल भी नए साल के अवसर पर अखंड हरिकीर्तन से की गई शुरुआत…..
Advertisements
आदित्यपुर / सरायकेला (अभय कुमार मिश्रा):–आदित्यपुर के जनता रो हाउस कॉलोनी में हर साल की भांति इस साल भी नए साल की पूर्व संध्या पर अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलोनी वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि वर्ष 2001 से ही लगातार अखंड हरिकीर्तन से नए साल की शुरुआत की जाती है जिसमें आसपास के लोग पूर्ण रूप से सहयोग करते है । ज्ञात हो कि जनता रो हाउस कॉलोनी में अखण्ड हरिकीर्तन पूरे श्रद्धा से भक्ति भाव मे महिलाये और पुरुष सभी अपना योगदान देते है । पूजा के अंत मे सभी भक्त हवन मे सम्मिलित होकर अखण्ड हरिकीर्तन समापन करते है ।
Advertisements