गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाई जा रही है महाशिवरात्री
Advertisements
जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्री मनाई जा रही है. शिव मंदिर प्रंगण में भोलेनाथ की पूजा शिव विवाह और महा भंडारा के अलावा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस साल मुंबई की भजन गायिका इंदू सोनारी और पटना की रूपाली भजन संध्या में लोगों को झूमाएगी वहीं उनका साथ रामगढ़ के राहुल देंगे. सुबह 9 बजे पूजा अर्चना की जा रही है और शाम पांच बजे पुलिस केंद्र से शिव बारात प्रस्थान करेगी. शाम 7.15 बजे प्रसाद वितरण होगा जिसके बाद 7.45 बजे से भजन कार्यक्रम किया जाएगा.
Advertisements