लातेहार: चंदवा थाना में वाहन चेकिंग के दौरान 947 पेटी अवैध शराब बरामद, 2 गिरफ्तार
Advertisements
लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी। पुलिस के अनुसार, ट्रक से 947 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Advertisements
यह कार्रवाई चंदवा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी को रोकना है। अधिकारियों ने बताया कि शराब की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।