अंचल कार्यालय में भूमि समाधान दिवस का हुआ आयोजन
चक्रधरपुर:चक्रधरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को भूमि समाधान दिवस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में यादवपुर तथा कोटुवां गांव के पुराने दो आवेदक भू-स्वामी मामले को लेकर पहुंचे थे। लेकिन आपत्ति जताने वाले द्वितीय पक्ष के लोग नहीं पहुंचे। जिसके बाद अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कूल ने दोनों आवेदकों से जानकारी ली। साथ ही द्वितीय पक्ष को नोटिस देते हुए अंतिम आदेश पारित करने का निर्देश कर्मियों को दिया। इस संबंध में सीआई घनेन्द्र प्रताप नायक ने बताया कि द्वितीय पक्ष को पूर्व में भी नोटिस किया गया था, लेकिन नोटिस के वाजूद वे अंचल कार्यालय नहीं आ रहे हैं। इसलिए उन्हें अंतिम नोटिस दिया गया हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन किसी भी व्यक्ति को भूमि से संबंधित मामला हैं वे प्रत्येक बुधवार को भूमि समाधान दिवस शिविर में आकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के आलोक में अंचल कार्यालय द्वारा उसका समाधान किया जाएगा। मौके पर काफी संख्या में अंचल कर्मी समेत लोग उपस्थित थे।