गम्हरिया अंचल के आर आई टी थाना क्षेत्र में भू माफिया हुए फिर से सक्रिय, क्षेत्र में चर्चा जोरों पर …

0
Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र में एक बार फिर से भू माफियाओं की सक्रियता बढ़ती नजर आ रही है। ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षो से प्रशासन के आदेश से सरकारी जमीन पर काम रुकवाया गया था जिसे ठेंगा दिखाते हुए भू माफियाओं द्वारा फिर से अवैध कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया जा चुका है। मामला आर आई टी थाना क्षेत्र के लंका टोला के झा बगान और आस पास का है। जहां धडल्ले से सरकारी जमीन पर काम किया जा रहा है। ज्ञात हो कि इस से पूर्व भी जानकारी मिलने पर उपायुक्त के आदेश पर आर आई टी क्षेत्र के ही कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई की गई थी और पूरे निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया था। सूत्रों की मानें तो कुछ सफेदपोश भी बहती गंगा में हाथ धोने में लगे हुए हैं। और माफियाओं का मनोबल बढ़ाने का काम भी कर रहे हैं। अब देखना यह है की अंचल क्षेत्र में सरकारी जमीन की लूट मचने में अंचल कार्यालय द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।

Advertisements

क्षेत्र में चर्चा यह भी है कि माफियाओं द्वारा अधिकारियों के तबादले का फायदा भी उठाया जा रहा है। चुनाव को लेकर पूरे राज्य में जिस रफ्तार से तबादला किया जा रहा है उसका फायदा उठाते हुए माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है।

See also  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: कक्षा 10वीं और 12वीं के अंग्रेजी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुझाव

Thanks for your Feedback!

You may have missed