कोल्हान विश्वविद्यालय : यूजी सेमेस्टर वन कि परीक्षा फॉर्म भरने कि तिथि बढ़ी, विद्यार्थी अब 27 अगस्त तक भर सकेंगे फॉर्म

Advertisements
Advertisements

चाईबासा:- कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में बढ़ोतरी कर दी है. विद्यार्थी अब बिना विलंब शुल्क के 20 से 27 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. वहीं 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 28 से 31 अगस्त तक विद्यार्थी परीक्षा फार्म भर सकते हैं. परीक्षा विभाग ने सभी कॉलेज को इससे संबंधित नोटिस भेज दिया है.

Advertisements
Advertisements

परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी ने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद प्राचार्य किसी भी विद्यार्थी का परीक्षा फार्म भरने से संबंधित आवेदन पत्र को अग्रसारित नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तिथि के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा फार्म विवि परीक्षा विभाग में नहीं लिया जायेगा. मालूम हो कि परीक्षा फार्म भरने की तिथि खत्म होने के बाद भी कई विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे. जिसका मुख्य कारण नेटवर्क की समस्या बताई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये थे. लगातार पत्राचार करने के बाद परीक्षा विभाग ने पुनः तिथि जारी कर विद्यार्थियों को फॉर्म भरने का अवसर दिया.

See also  मोहन रावत ने रचा इतिहास: टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के प्रशिक्षक ने किया माउंट एवरेस्ट फतह

You may have missed