कोल्हान डीआईजी पहुंचे सरायकेला, चुनाव को लेकर की बैठक
सरायकेला: कोल्हान के डीआईजी मनोज रतन चोथे शनिवार को सरायकेला जिला पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी व सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की। उन्होंने चुनाव की तैयारी के संबंध में समीक्षा की। लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, सभी डीएसपी, एसडीपीओ एवं थाना प्रभारियों को सिक्योरिटी से संबंधित सभी इशू के बारे में जानकारी ली गई। इसके अलावा चुनाव से संबंधित अन्य विभागों के साथ होने वाले कोआर्डिनेशन के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां जिले में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होना है। जिसमें 1053 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में एसएसटी एवं एफएसटी भी कार्य कर रही है। इंटर स्टेट बॉर्डर बंगाल बॉर्डर पर निरीक्षण कर वहां भी सुरक्षा को लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला नक्सल इफेक्टेड जिला रहा है इसलिए जिले में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत रहेगी। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले फोर्स के लिए भी तमाम इंतजाम किए गए हैं।