KL राहुल 2.0 का धमाका, दिल्ली की जीत की चौथी हैट्रिक, RCB को दी मात…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का विजयी अभियान जारी है। गुरुवार, 10 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो बने दिल्ली के कप्तान और स्थानीय हीरो केएल राहुल, जिन्होंने नाबाद 93 रन की विस्फोटक पारी खेली और टीम को 13 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।


पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने शानदार शुरुआत की थी। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट ने 17 गेंदों पर 37 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन विराट कोहली के साथ गलतफहमी के चलते रन आउट हो गए। इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। कोहली ने 14 गेंदों पर 22 रन बनाए जबकि टिम डेविड ने 29 गेंदों पर नाबाद 37 रन की अहम पारी खेली। राजत पाटीदार की अगुवाई में RCB ने कुल 163 रन बनाए।
दिल्ली की ओर से स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन केएल राहुल की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने मैच पलट दिया। फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल जल्दी पवेलियन लौट गए, मगर राहुल ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबका मुंह बंद कर दिया।
राहुल को अक्षर पटेल (15 रन) और फिर ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 38 रन) का अच्छा साथ मिला। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले चारों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में मजबूत स्थिति बना ली है। सीजन की शुरुआत से पहले राहुल पर काफी सवाल उठे थे, खासकर LSG के मालिक संजीव गोयनका के साथ उनकी बहस को लेकर। लेकिन दिल्ली में शामिल होने के बाद उन्होंने अपने आलोचकों को शानदार जवाब दिया है। इस पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जो इस सीजन में उनका दूसरा अवॉर्ड है।
KL राहुल इस वक्त “रिटर्न ऑफ द लीजेंड” मोड में नजर आ रहे हैं।
