कीवा वेलनेस द्वारा निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन
जमशेदपुर : आज हरतोपा के चम्पा आयुर्वेदा वेलनेस सेंटर में अत्याधुनिक तकनीक क्वांटम मैग्नेटिक एनलाइजर एवं बीएमआई मशीन द्वारा निशुल्क शारीरिक स्वस्थ जॉच किए गए. न्यूट्रिशन हेल्थ काउंसलिंग जितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा ग्रामीणों को पूरे शरीर के जांच कर स्वस्थ रहने की सलाह दी गई. जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे बुगुर्ग एवं परिवार के सभी सदस्यों को रोजाना 2/3 बार हल्का गुनगुना गर्म पानी के साथ कीवा तुलसी ड्रॉप का सेवन करे. चम्पा वेलनेस सेंटर के संचालक चम्पा मुर्मू ने बताया कि कीवा के सभी प्रोडक्ट पर 50% की छुट दी जाती है और माह में दो बार निशुल्क स्वस्थ जॉच शिविर कैम्प किए जाते है. लोग अपने सेहद को लेकर हमेशा परेशान रहते है इस तरह की सुविधा मिलने से गांव के लोग काफी खुश है. समय समय पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैम्प भी किए जाते है.