खरसावां : बंद पड़े अभिजीत कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा सलाखों के पीछे…
खरसावां : थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरुडीह स्थित बंद पड़े कंपनी अभिजीत कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार दो मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
बता दे इस संबंध में जानकारी देते हुए खरसावां थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि खरसवां थाना क्षेत्र बुरुडीह स्थित अभिजीत कंपनी में, अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करते हुए केबल तार एलुमिनियम करीब 100 कि०ग्रा० सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, आरोपियों में मुख्य रूप से सरायकेला जिले के सिनी थाना क्षेत्र का रहने वाला सूरज महाली व आरआईटी थाना क्षेत्र का रहने वाला विनोद कन्सारी शामिल हैं.
प्रभारी ने बताया चोरी की घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग रहे थे, इस बीच सूचना पर पहुँची पुलिस गश्ती दल को देख कर आरोपी भागने लगे और पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़े जाने पर सभी ने कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी, पुलिस ने शातिर चोरों के पास से चुराए गए करीब 100 किलोग्राम केबल तार, व एलुमिनियम बरामद कर लिया है. पकड़े गए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.