पुरूलिया में ट्रक का टायर फटने से खलासी झुलसा
Advertisements
जमशेदपुर : पुरूलिया कांटाडीह में ट्रक का टायर फटने से उसका खलासी प्रदीप मंडल झुलसकर घायल हो गया है. घटना के बाद उसे इलाज के लिये पुरूलिया के देवेन महतो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर उसकी हालत में सुधार नहीं आने पर डॉक्टरों ने रात के 11 बजे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया.
Advertisements
पंचर चक्का खोलते समय घटी घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रक का एक चक्का पहले से ही पंचर था. पंचर चक्का को खोलने के लिये खलासी जैक चढ़ा रहा था. इस बीच ही दूसरे टायर ब्लास्ट कर गया. इससे खलासी प्रदीप मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया है.