वाराणसी के डीएम बने रहेंगे कौशल राज शर्मा, बनाया गया था प्रयागराज का कमिश्नर
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इस दौरान 2006 बैच के आईएएस अधिकारी और वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को प्रयागराज का कमिश्नर नियुक्त किया गया था। उनकी जगह एस.राजलिंगम वाराणसी के नए जिलाधिकारी बनाए गए थे। लेकिन योगी सरकार ने देर रात फैसला लिया कि कौशल राज शर्मा वाराणसी के जिलाधिकारी बने रहेंगे।
प्रयागराज आयुक्त के पद पर हुआ उनका तबादला 24 घंटे के अंदर ही रद्द कर दिया गया है। उनकी जगह विश्वास पंत को प्रयागराज का नया कमिश्नर बनाया गया है।कुशीनगर और उन्नाव के डीएम का तबादला भी रोक दिया गया है।
कौशलराज शर्मा, बतौर जिलाधिकारी वाराणसी में वर्ष 2019 से तैनात हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में तमाम चुनौतियां का सामना किया। वर्ष 2006 बैच के आईएएस अफसर कौशल ने जब वाराणसी के जिलाधिकारी का कार्यभार संभाला। उसके ठीक बाद ही नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन के लागू होने से शहर में सांप्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने का खतरा था।मगर, बेहद सूझबूझ के साथ ही कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पहली सफलता पाई और शहर में अमन चैन कायम रहा। पांच महीने बाद कोरोना संक्रमण के दौरान जीवन और मृत्यु के बीच चले संघर्ष में उनका प्रयास काफी चर्चा में रहा।इसके अलावा लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद व पंचायत के चुनाव को भी कुशलता के साथ निपटाया। स्मार्ट सिटी के विकास के स्वर्णिम कार्यों में अपना शत प्रतिशत योगदान दिया।
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 आईएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों का तबादला
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में शुक्रवार की सुबह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। पांच जिलों के डीएम समेत 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गए हैं। 20 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों को भी नई तैनाती मिली है।
आईएएस के तबादलों में सबसे बड़ा नाम परिवहन निगम के प्रबंध निदेश राजेंद्र प्रताप सिंह को चित्रकूट का आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा को प्रयागराज का आय़ुक्त बनाया गया है। उनकी जगह एस राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया है।बलरामपुर की डीएम श्रुवि को फतेहपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। प्रबंध निदेशक परिवहन निगम राजेंद्र प्रताप सिंह को आयुक्त चित्रकूट बनाया गया है।
संजय कुमार को प्रबंध निदेशक-उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है। संजय गोयल को झांसी मंडल का कमिश्नर और वाराणसी के डीएम रहे कौशल राज शर्मा को प्रयागराज मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। रवींद्र कुमार प्रथम को कुशीनगर का डीएम, अपूर्वा दुबे को उन्नाव का डीएम, श्रुति को फतेहपुर का डीएम, महेंद्र कुमार को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है।
इन पीएसएस के तबादले
पूजा अग्निहोत्री उप निदेशक पर्यटन
गौरव शुक्ला उप निदेशक बाल विकास
नंदलाल सिंह संयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास
सचिन कुमार सिंह कुलसचिव एपीजी कलाम आजाद प्राविधिक विश्वविद्यालय
ऋतु पुनिया अपर जिलाधिकार प्रशासन बरेली
विजय कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन बदायूं
सर्वेश कुमार गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी मिर्जापुर
राजीव पांडेय सचिव विकास प्राधिकरण मुरादाबाद
राकेश कुमार गुप्ता अपर जिलाधिकार श्रावस्ती
श्रीमति सुशीला अपर नगर आयुक्त आगरा
श्रीमति गरिमा सिंह सचिव विकास प्राधिकरण आगरा
केशव नाथ अपर जिलाधिकारी कानपुर देहात
राजेशकुमार मगर मजिस्ट्रेट बांदा
कुंवर पंकज अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रावस्ती
गौरव श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी देवरिया
सत्यप्रिय सिंह नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज
रजनीश राय उप भूमि व्यवस्था आयुक्त
सत्य प्रकाश सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर
वैभव मिश्रा अपर जिलाधिकारी मेरठ
अविनाश चंद्र मौर्य उप निदेशक मंडी परिषद