श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस , उपायुक्त ने कहा – श्रीनाथ पब्लिक स्कूल एक आदर्श के रूप में उभरा है

0
Advertisements

आदित्यपुर / सरायकेला :- आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में “कारगिल विजय दिवस” मनाया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, विद्यालय के चेयरमैन सुखदेव महतो, सचिव गुरु देव महतो , एजुकेशन डायरेक्टर दिलीप कुमार महतो, प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह , विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्या  अनीता महतो, मौमिता महतो समस्त शिक्षकवृंद एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अरवा राजकमल, चेयरमैन  सुखदेव महतो, डॉ भाव्या भूषण, प्रोफेसर इंचार्ज ( शिक्षा संकाय ) श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, आदि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया | इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की | मुख्य अतिथि अरव राजकमल ने विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीनाथ पब्लिक स्कूल एक आदर्श के रूप में उभरा है क्योंकि आपने “कारगिल विजय दिवस” को विद्यालय परिसर में मनाने का पहल किया है और आप बधाई के पात्र हैं । उन्होंने अपने वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए कहा की देश सेवा के लिए मन में जज्बा होना चाहिए कोई सरकारी पदाधिकारी सैनिक या अन्य पदों पर काम करने वाले ही देश की सेवा नहीं करते बल्कि वैसे व्यक्ति जो अपने समाज, अपने देश और देशवासियों की सेवा करता है वे सभी सेवाएं जो देश के लिए समर्पित हो वह देश सेवा होती है सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा की मैं कहना चाहता हूं कि आप अपने मंजिल को ध्यान में रखकर खूब परिश्रम कीजिए आप ही भविष्य के देश के कर्णधार हैं जब भी मौका मिले विपत्ति में पड़े लोगों की सहायता अवश्य करें देशवासियों की सेवा ही सच्ची सेवा है ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विजय दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने अपनी वीरता, साहस एवं देशभक्ति की मिशाल कायम की 60 दिनो से अधिक चलता कारगिल युद्ध को समाप्त कर दिया | कारगिल युद्ध के नायकों के सम्मान में हर वर्ष 26 जुलाई को विजय दिवस मनाया जाता है | इस दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति के साथ सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है | श्री सुखदेव महतो ने कहा कि हमारे देश के सैनिकों की वीरता एवं साहस की जितनी प्रशंसा की जाए उतना कम ही है | आज हम अमन चैन से रहते है तो इस का श्रेय उन वीर जवानों को जाता है जो सरहदों पर अपनी पैनी नजर जमाए दिन – रात देशसेवा में लगे हैं | हम वीर शहीदों के बलिदान को भूले नहीं तथा दिल में देश प्रेम के जज्बा को कम होने न दे | इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सीसीए ग्रुप की संचालिका प्रवीण अरोड़ा के द्वारा किया गया एवं समारोह का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य  संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया |

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed