पेशेवर गोल्फ को समर्थन देने पर कपिल देव ने टाटा संस चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन का जताया आभार…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के अध्यक्ष कपिल देव ने मंगलवार को टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से मुंबई स्थित बॉम्बे हाउस में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत में पेशेवर गोल्फ के विकास में टाटा समूह के योगदान के लिए उनका आभार प्रकट किया।


बैठक के दौरान कपिल देव ने टाटा समूह द्वारा पीजीटीआई को वर्षों से दिए जा रहे समर्थन की सराहना करते हुए एन. चंद्रशेखरन को एक सम्मान पट्टिका भेंट की। साथ ही, उन्होंने एक विशेष कॉफी टेबल बुक भी भेंट की, जिसमें टाटा स्टील और पीजीटीआई के दो दशक पुराने सहयोग को दर्शाया गया है।
PGTI के सीईओ अमनदीप जोहल भी इस अवसर पर कपिल देव के साथ उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 2006 में पीजीटीआई की स्थापना के बाद से टाटा स्टील इसका प्रमुख प्रायोजक रहा है। 2019 में टाटा स्टील ने PGTI के अम्ब्रेला पार्टनर के रूप में अपनी भूमिका और भी मजबूत की। उसी वर्ष से टाटा स्टील हर साल जमशेदपुर के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित “टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप” को भी प्रायोजित कर रहा है, जो PGTI का सबसे बड़ा और इनामी टूर्नामेंट बन चुका है।
कपिल देव ने इस मुलाकात के जरिए टाटा समूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि यह साझेदारी भारत में पेशेवर गोल्फ के नए आयाम तय करती रहेगी।
