कांड्रा : अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को कांड्रा पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार…
कांड्रा : अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग व पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन फिर भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सरायकेला जिले में बालू घाटों से अवैध बालू खनन का खेल जारी है. इस क्रम में खनन विभाग व पुलिस छापेमारी कर कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बानाडूंगरी से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त किया है.
हालांकि ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. इस संबंध में कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने बताया कि जिले के एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर छापामारी करते हुए कांड्रा थाना क्षेत्र के बानाडूंगरी के पास से दो ट्रैक्टर जब किया है. उन्होंने बताया की बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार दो ट्रैक्टर बिना चालान का बालू ले जा रहा है इस सूचना के बाद बानाडुंगरी के पास दो ट्रैक्टर को रोका गया. इसके पूर्व ही ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहा.
जिसके बाद दोनों ट्रैक्टरो को थाने लाया गया. और उसके विरुद्ध अवैध खनन का मामला दर्ज करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है.