कांड्रा : श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा कॉलोनी के पंडाल का हुआ भूमि पूजन, भव्य होगा दुर्गा पूजा का आयोजन….

0
Advertisements
Advertisements

कांड्रा: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा कॉलोनी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने और पंडाल निर्माण के लिए गुरुवार सुबह भूमि पूजन किया गया. भूमिपूजन पं श्यामा प्रसाद बनर्जी के द्वारा श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में भूमि पूजन कराया गया .

Advertisements

 

 

बता दे भूमि पूजन के मौके पर कमिटी के अध्यक्ष होनीसिंह मुंडा ने बताया कि श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा कॉलोनी द्वारा लगभग 1951 ई. से लगातार पूजा किया जा रहा है. 15 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे से कलश स्थापना के साथ मां का विधिवत पूजा अर्चना और आराधना शुरू हो जायेगी, जो 24 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ समापन होगा.

 

 

वही महाअष्टमी व महानवमी को महाआरती के साथ, महाभोग का वितरण किया जायेगा.भूमि पूजन के अवसर पर अध्यक्ष होनीसिंह मुंडा, त्रिनाथ राव, साधन दास, सुशील वार्ष्णेय, संजय वार्ष्णेय, विपिन वार्ष्णेय, महासचिव के०दुर्गा राव, विजय महतो, राजू मंडल, राजगोपाल वार्ष्णेय, चन्दन सिंह, स्वाधीन महतो, साई राव, विनोद सेन, रंजीत सेन, आदित्य चौधरी, कपीश सिंह, ऋतिक प्रसाद, विक्की मिश्रा, अमन गुप्ता आदि सदस्य शामिल हुए.

See also  CHAITRA NAVRATRI 2025 DAY 3: नवरात्र के तीसरे दिन क्यों मनाते हैं मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें इसके लाभ और महत्व...

Thanks for your Feedback!

You may have missed