Kandra: डोकाकुली में विपिन महतो के घर में रखे टेंट हाउस के सामानों में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक “देखें.video…

0
Advertisements

Kandra: सरायकेला खरसावां जिला के कांड्रा पंचायत के डोकाकुली में विपिन महतो के घर में गुरुवार सुबह आग लग गई आग से घर में रखे टेंट हाउस के सामानों के साथ उनका वेल्डिंग मशीन भी जल कर ख़ाक हो गया. गनीमत ये रही कि जिस घर में आग लगी, वह घर गोदाम के रूप में इस्तेमाल होता था. जिससे जानमाल की कोई छती नहीं हुई. जानकारी के अनुसार घर से धुआ निकलते देख बगल के ढाबा में बैठे लोगों ने मदद के लिए इसकी सूचना डोकाकुली के समाज सेवी राम महतो को दी.

Advertisements

video

वहीं सूचना मिलते ही राम महतो ने अमलगम कंपनी से पानी टैंकर को बुलाया. पानी टैंकर की मदद से ग्रामीणों ने आग को बुझाया. प्रसाद टेंट हाउस के मालिक देवेन्द्र प्रसाद साहू ने बताया कि सरस्वती पूजा में उन्होंने घर के पास ही सरस्वती पूजा पंडाल बनाया था. अत्यधिक व्यस्त होने के कारण सारा सामान खोल कर बिपिन महतो के खाली पड़े घर में रखवा दिया था. जिसमे कई कारपेट, कुर्सी एवं कपड़े शामिल हैं. उन्होंने लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति नुकसान होने की बात बताई.

बाईट-

विपिन महतो

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed