Kandra: कांड्रा मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल में लगी आग, अफरा-तफरी का बना माहौल…
Advertisements
Kandra: सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा बाजार मुख्य सड़क एचडीएफसी एटीएम के पास सड़क किनारे खड़े एक मोपेड में अचानक आग लग गई. जिससे बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल मच गया.
Advertisements
बता दे घटना शाम 7:00 बजे के आसपास की बताई जा. रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार मोपेड संख्या WB58B C3472 में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे बाजार आने जाने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी फौरन कांड्रा पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बाजार से भीड़ को अलग करते हुए मोपेड में लगी आग पर काबू पा लिया है.