झारखंड में सिर चढ़कर बोल रहा है कल्पना सोरेन का जादू

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

झारखंड । झारखंड में कल्पना सोरेन की राजनीति में एंट्री से विपक्ष पूरी तरह से घबराया हुआ है. पति हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने राजनीति मे एंट्री ली थी. उसके बाद उसने गांडेय उप-चुनाव भी जीतकर विपक्ष को करारी शिकस्त दी थी. अब कल्पना सोरेन मंईयां सम्मान यात्रा में सुर्खियों में हैं. झारखंड में ही नहीं बल्कि आस-पास के पड़ोसी राज्यों में भी कल्पना सोरेन की चर्चाएं हो रही हैं.

Advertisements
Advertisements

कुल मिलाकर कल्पना सोरेन ने भाजपा के चोटी के नेताओं के नाक में दम कर रखा है. कल्पना को लेकर भाजपा के पास चलाने के लिए कोई हथियार ही मौजूद नहीं है. ऐसे में चंपाई सोरेन के साथ-साथ भाजपा के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को झारखंड में उतार दिया गया है. बावजूद कल्पना का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है.

कल्पना सोरेन भले ही अबतक गृहिणी के रूप में अपना अभिनय कर रही थी, लेकिन अब उसे मैदान मारने का मौका मिल गया है. पहले तो गांडेय का मैदान जीतीं. अब उनके लिए पूरा झारखंड ही मैदान नजर आ रहा है. मैदान में कैसे टिके रहना है इसका प्रशिक्षण वह पहले ही ले चुकी हैं.

कल्पना सोरेन की धमाकेदार एंट्री और नई गतिविधियों से यह साफ लग रहा है कि विस चुनाव में झामुमो को इसका लाभ मिल सकता है. झामुमो भी कोई कसर चुनाव में छोड़ने वाली नहीं है. झारखंड के कोने-कोने में संगठन खड़ा कर इस बार तीन निशाने पर लगाने की जुगत में हेमंत सोरेन हैं. अब चुनाव के बाद ही पता चलेगा कि कल्पना सोरेन का जादू झारखंड के लोगों के सिर कितना चढ़कर बोल रहा है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed