टीएमएच गोलचक्कर के सामने पिक उप वैन की चपेट में आने से कदमा निवासी की मौत, दूसरा घायल
Advertisements
जमशेदपुर:- टीएमएच गोलचक्कर के सामने मंगलवार की दोपहर बाइक सवार दो लोग पिक उप वैन की चपेट में आ गये. घटना में स्कूटी सवार कदमा शास्त्रीनगर के रहने वाले सुनिल कुमार बेदी (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया.घटना के बाद मृतक और घायल के परिचित बिष्टूपुर थाने पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. ड्राइवर को राहगीरों खूब पीटा उसको थाना के हवाले कर दिया
Advertisements