शिक्षा और कल्याण विभाग का संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित

Advertisements

चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त  संदीप बख्शी के अध्यक्षता एवं जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी  लक्ष्मण हरिजन, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी  अमित मुखर्जी, सहायक अभियंता सहित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की उपस्थिति में शिक्षा और कल्याण विभाग का संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में कल्याण विभाग द्वारा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से छात्र-छात्राओं को आच्छादित करने के तहत बैंक खाता खुलवाने के कार्यों का अद्यतन प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा किया गया तथा निर्देशित किया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च के उपरांत सभी बैंक प्रबंधकों से समन्वय स्थापित करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों का खाता खुलवाया जाए तथा वैसे बैंक शाखा जहां आवेदन अधिक मात्रा में लंबित पड़ा हुआ है, उन्हें चिन्हित करते हुए विशेष तौर पर समन्वय स्थापित कर आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उप विकास आयुक्त के द्वारा विशेष रुप से बंदगांव, हाटगम्हरिया, गोइलकेरा, आनंदपुर, मनोहरपुर प्रखंड में खाता खुलवाने के कार्यों में विशेष सुधार पर बल दिया गया।

Advertisements

बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम पिछले बैठक की कार्रवाई आधारित बिंदुवार अनुपालन का जायजा लिया गया तथा सभी प्रखंडों के शिक्षकों तथा छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से ई-विद्या वाहिनी पर प्रत्येक कार्य दिवस के पूर्वाह्न 9:00 बजे तक तथा वैसे विद्यालय जहां नेटवर्क कवरेज में परेशानी है वहां अपराह्न 2:00 बजे तक दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों में अवकाश प्राप्त शिक्षकों का निबंधन विद्यावाहिनी एप्लीकेशन से हटाया जाए, ताकि शिक्षकों एवं छात्रों की वास्तविक उपस्थिति की स्थिति एप्लीकेशन पर प्रतिफलित हो। बैठक में जिला अंतर्गत सभी विद्यालयों में नियमित रूप से मध्याह्न भोजन योजना का संचालन एवं निरंतर अनुश्रवण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

You may have missed