जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में जोहार पीरियड्स कार्यक्रम ने छात्राओं को सजग किया

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की अपनी अनवरत श्रृंखला के तहत गृह विज्ञान विभाग एवं नामिया स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं में मासिक धर्म संबंधी जागरूकता कार्यक्रम “जोहार पीरियड्स” आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता तथा भूतपूर्व विधायक; प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी एवं संस्थापक नमिया फाउंडेशन  कुणाल सारंगी जी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

Advertisements

अपने सारगर्भित संदेश में माननीय कुलपति ने कहा कि स्वाधिनता के 75 वर्ष बाद भी हमारे देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिलाओं का पर्याप्त सशक्तिकरण नहीं हो पाया है, जो चिंताजनक है। ऐसे में महावारी संबंधी जागरूकता छात्राओं को भविष्य में आनेवाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा सकती है। यहां से जानकारी प्राप्त करने पर छात्राएं अपने आस पड़ोस की महिलाओं को भी जागरूक कर सकती हैं और यह इस कार्यक्रम की सफलता को दुगुना कर देगा।  कुणाल सारंगी ने नामिया फाउंडेशन के विभिन्न क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जोहार पीरियड्स का एकमात्र उद्देश्य झारखंड की किशोरियों में मासिक धर्म संबंधी जागरूकता फैलाना है। नामिया ने पचास हजार किशोरियों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम में मेंस्ट्रूपीडीया से विशेष प्रशिक्षक  रिशु रंजन ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्राओं की मासिक धर्म संबंधी अनेक भ्रांतियों एवं समस्याओं के समाधान के प्रति जागरूक किया। अंत में प्रश्नोत्तर सत्र में छात्राओं के शंकाओं का समाधान भी किया गया।

See also  आदित्यपुर : समाजसेवी अनंग प्रधान की पांचवीं पुण्य तिथि मनाई गई

Thanks for your Feedback!

You may have missed